Corona virus has been causing havoc in the country. New figures of Corona are creating new records every day. The Indian Institute of Science (IISC) based in Bengaluru) has seen that the figure may cross the figure of one crore and 40 lakh by May.
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना के नए आंकड़े हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना जिस तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए बेंगलुरु) स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) ने अनुमान लगाया है कि मई तक ये आंकड़ा एक करोड़ 40 लाख के आंकड़े को पार कर सकता है.
#Coronavirus #Covid19 #Bengaluru